Singer AvinashYyogi Biography in Hindi नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे राजस्थान के सुपर स्टार सिंगर अविनाश योगी के जीवन परिचय के बारे में करते हैं। अविनाश योगी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी इस आर्टिकल में बताएंगे। आपसे निवेदन है कि इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
अविनाश योगी कौन है :- दोस्तों अविनाश योगी राजस्थान के सुपर स्टार सिंगर है उनके सॉन्ग राजस्थान में नहीं बल्कि आसपास के सभी राज्यों में चलते हैं। और उन्होंने भोलेनाथ के एक से बढ़कर एक सॉन्ग दिया है जो कि हर डीजे पर धूम मचाए।
अविनाश योगी कहां पर रहते हैं :- दोस्तों अगर बात करें बात करें अविनाश योगी के जन्मस्थान कि तो उनका जन्मस्थान बलरिया गांव है। जो कि राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले की बरवाड़ा तहसील में पड़ता है ।और अविनाश योगी अभी भी इसी गांव में रहते हैं ।
अविनाश योगी की पढ़ाई लिखाई :- दोस्तों अगर हम बात करें अविनाश योगी की पढ़ाई लिखाई तो उन्होंने अपनी पढ़ाई पुरी कर रखी है।
लेकिन अब वह पढाई लिखाई नहीं करते अब सिर्फ वह सिंगिंग का काम करते हैं ।
अविनाश योगी के पिताजी :- दोस्तों अगर हम बात करें अविनाश योगी के पिताजी की तो अविनाश योगी एक सामान्य परिवार से आते हैं । और अविनाश योगी के पिताजी कृषि कार्य करते हैं । अविनाश योगी एक किसान परिवार से आते हैं।
अविनाश योगी का परिवार :- दोस्तों अगर हम बात करें अविनाश योगी के परिवार तो उनके परिवार में उनके माता-पिता और उनके बीवी बच्चे सभी रहते हैं उनका एक संयुक्त परिवार है।
अविनाश योगी की पहली रिकॉर्डिंग :- अविनाश योगी की पहली रिकॉर्डिंग आज से लगभग 10 साल पहले यानी 2011 में भीलवाड़ा में स्थित मेवाड़ी ब्रदर्स श्री देव स्टूडियो में की थी। और अविनाश योगी 2011 से लेकर अभी तक सॉन्ग निकालते हैं और उनका लगभग सभी हिट होता है।
अविनाश योगी का हिट सोंग कौनसा है :- वैसे तो अविनाश योगी के सभी सॉन्ग हिट होते हैं लेकिन मैं आपको उन में से सबसे ज्यादा चलने वाले सॉन्ग के बारे में बताऊंगा । और वह सॉन्ग भोलेनाथ का जो आपने कहीं ना कहीं डीजे पर जरूर सुना होगा ।
इस सॉन्ग ने राजस्थान में नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी धूम मचाए यह सॉन्ग इतना चलता है कि पूछो ही मत यह सोमवार जगह चलता है और बहुत ही शानदार तरीके से चलता है।
अविनाश योगी सोंग कैटेगरी :-अविनाश योगी के सोंग की कैटेगरी ज्यादातर मारवाड़ी होती है किसी सोंग में राजस्थानी भी होती है ।
अविनाश योगी सिंगर क्यो बने :- अविनाश योगी सिंगर क्यों बने अगर हम बात करें दोस्तों तो अविनाश योगी जी को बचपन से ही संगीत का बहुत ज्यादा शौक था और वह बचपन से कहीं ना कहीं सॉन्ग आते थे और उन्होंने एक दिन सोचा कि आराम रिकॉर्डिंग कर देते हैं और उन्होंने रिकॉर्डिंग कर दी और वो रिकॉर्डिंग बहुत ज्यादा हिट रही इस कारण वह एक से बढ़कर एक सॉन्ग निकालते गए और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उनके सोंग अच्छे लगते रहे।
अविनाश योगी साधारण जीवन परिचय :- दूसरी आर्टिकल कर में हमने अभी ना जी योगी से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी बताइए। हमने इसमें अविनाश योगी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी बताएं अविनाश योगी सिंगर कैसे बने उन्होंने पादे रिकॉर्डिंग का भी की आधी सब जानकारी इस पोस्ट में दी गई हैं।
आपके लिए :- दोस्तों अगर आपको ए आर्टिकल अच्छा लगा वह तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की कोई गलती रह गई हो तो भी कमेंट कर देता है कि उसका जल्दी से जल्दी सुधार करें। अगर आप किसी घर की बायोग्राफी ने जीवन परिचय जानना चाहते हैं वह कमेंट करें ताकि आपकी इच्छा पूरी की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ